रायगढ़ पुलिस में बड़ी सर्जरी, चार थाने व सायबर सेल के प्रभारी बदले गए

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा रायगढ़ पुलिस विभाग में एक बड़ी सर्जरी की गई है। थाना जूट मिल, चक्रधर नगर, खरसिया और कापू के थाना प्रभारियों को तबादला किया गया है। वही साइबर सेल के प्रभारी भी बदले गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चार निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक,2 सहायक उपनिरीक्षक सहित कुल 45 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी तबादला आदेश में जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोरी पटेल को सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को घरघोड़ा, थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम को सायबर सेल प्रभारी, रमाशंकर तिवारी को रक्षित से जूटमिल थाना प्रभारी, प्रशांत साव अहेर को रक्षित केन्द्र से चक्रधर नगर, आशीर्वाद राहटगांवकर को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी खरसिया, रामस्वरूप नेताम को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी कापू थाने की जिम्मेदारी दी गई है।