जिले में कोरोना ने मारी एंट्री, धरमजयगढ़ में पहला मामला, अब तो सावधानी बरते ले जनाब
रायगढ़। वैश्विक महामारी कोविड 19 ने फिर एक बार जिले में पैर पसारना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। वहीं रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 निवासी एक व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को सर्दी खांसी है। लक्षण को देखते हुए जांच करने पर कोरोना पाया गया है। यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही बिलासपुर से वापस आया था। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बहुत सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। क्योंकि कोरोना नियमो का पालन करके ही इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। हालांकि अब तक शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों तथा हाट बाजार में ऐसी कोई सतर्कता देखने को नही मिल रही है।