बोर्ड परीक्षा में टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को चांदी का सिक्का मिलना शुरू, स्व. बबीता शर्मा के जन्मदिन पर शुरू हुआ अभियान

रायगढ़। वूमन वल्र्ड ब्यूटी पार्लर का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सैकड़ो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली एवं युवतियों की यूथ आईकाॅन माने जाने वाली स्व. बबीता शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आज 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टाॅप टेन में अपना नाम परचम लहराने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित करने का अभियान शुरू हो गया है।
समाजसेवी व अपने फिल्ड में महिलाओं व युवतियों को कामयाबी की टिप्स देकर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन देने वाली स्व. बबीता शर्मा की याद में शर्मा परिवार के द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षाओं में टाॅप करने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को एक-एक चांदी का सिक्का देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई थी और उसी कडी में आज किरोड़ीमल नगर में स्थित आदर्श भारतीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में पहुंचकर 10वीं बोर्ड में चैथा स्थान हासिल करने वाली अदिति भगत को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर किरोड़ीमल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल, आदर्श भारतीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की इंग्लिश मिडियम की प्राचार्य प्रियंका जैन, कुसुम गोस्वामी के अलावा शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
स्व. बबीता शर्मा की याद में उनके परिवार द्वारा हर साल जिले के मेघावी छात्र-छात्राओं को एक-एक चांदी का सिक्का देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था और आज स्व. बबीता शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर दसवी बोर्ड में चैथा स्थान प्राप्त करने वाली अदिति भगत को पहला चांदी का सिक्का प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और अब बाकी छात्र-छात्राओं को भी घोषणा के अनुसार चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया जाएगा।