आम जनता से रूबरू होनें से पहले मुख्यमंत्री ने विभाष को बिठाया पास, समाज के लोगो की समस्याओं को सुना
रायगढ़। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन अवसर पर रायगढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के लोगों के प्रतिनिधियों से मिले।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन पर रायगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उनके शहर में कई कार्यक्रम आयोजित थे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने विभिन्न समाज के प्रतिनिधि वहां पहुंचे हुए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर को अपने बगल में बिठाया और फिर समाज के लोगों की समस्याएं सुन कर जल्द ही उसके निराकरण करने की बात कही। इस बीच अलग-अलग समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के द्वारा रायगढ़ शहर में आयोजित कराये जाने वाले इस कार्यक्रम की प्रशंसा भी की गई।