रायगढ़

67 हाथियों की मौजूदगी के बीच दंपति का किया गया रेस्क्यू

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में हाथियों की संख्या बढ़ने के साथ किसानों की परेशानियों में भी इजाफा होता जा रहा है। छाल रेंज में विचरण कर रहे हाथियों के बड़े समूह के कारण वहां के ग्रामीणों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। जहा बीती रात बरभौना से लगे गुर्दा गांव के करीब पहुँच किसान के फसल के साथ बाड़ी में लगे केला के फल को छति पहुचाने के साथ बुधवार के दोपहर दो बजे खेदापाली रिहायसी इलाके के करीब खेत मे हाथियों का झुंड के आ पहुचने से एक बार  फिर जान माल का खतरा बना हुआ है।
इन सब के बीच छाल रेंज के खेदापाली गांव में हाथियों की मौजूदगी वहां बस्ती से थोड़ी दूर रहने वाले एक दंपति के लिए खासी परेशानी का सबब बन गई है। इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को वहां हालात ऐसे बन गए कि ‘महराज’ के नाम से पहचाने जाने वाले एक ग्रामीण के घर के पास करीब 67 हाथियों का दल पहुंच गया। जिसके बाद आननफानन में वन विभाग व ग्रामीणों की सहायता से उस व्यक्ति व उसकी पत्नी को ट्रैक्टर से खेदापाली बस्ती में सुरक्षित लाया गया।
बताया जा रहा है कि यह दंपति फिलहाल दिन में अपने घर पर समय गुजार रहा है और रात होते ही सुरक्षा के लिहाज से उन्हें गांव में लाया जा रहा है। ऐसे में दिन में प्रभावित दंपति का सहारा उनका आशियाना है और रात का नहीं कोई ठिकाना है।
बता दें कि बीते कुछ समय से 67 हाथियों का झुंड छाल रेंज के खेदापाली, एडु, पुसलदा, नवापारा क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। वहीं, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर किये जा सकने वाले सभी उपाय किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *