रायगढ़

ट्रेलर मालिक संघ मिलकर की 31 टन कोयला की अफरा-तफरी, फरार ट्रेलर ड्रायवर गिरफ्तार, पुलिस ने फरार आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा

रायगढ़। छाल पुलिस द्वारा 31 टन कोयले की अफरा तफरी के मामले में फरार ट्रेलर ड्रायवर आरोपी प्रमेन्द्र साहू पिता स्व. बलराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोहतराई, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को मुखबीर सूचना पर कल बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के पास दबिश देकर पकड़ा गया।
आरोपी प्रमेन्द्र साहू से पूछताछ करने पर उसने ट्रेलर मालिक पंकज कुमार साहू  के साथ मिलकर 07 जुलाई 2022 को ट्रेलर क्र. सी जी-10- ए.जी.-7156 में खुली खदान छाल से बेनिफिकेशन घुटकु बिलासपुर भेजे गये 31 टन कोयला को अन्यत्र बिक्री कर देना बताया। कोयले की अफरा तफरी को लेकर ट्रांसपोटर सचिन गुप्ता द्वारा 10 जनवरी को थाना छाल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना दरम्यान आरोपी ट्रेलर मालिक को छाल पुलिस द्वारा थाना छाल में पंजीबद्ध अमानत में खयानत के अपराध में 17 मार्च को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ट्रेलर ड्रायवर प्रमेन्द्र साहू फरार था , आरोपी प्रमेन्द्र साहू ने हिस्से में मिले रकम से खर्च के बाद बचे शेष रकम 1500 रूपये की जप्ती कर आरोपी को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *