रायगढ़

MP की शराब खपाने की चल रही थी तैयारी, तभी पहुंची रंजित गुप्ता की टीम, लाखों रूपयों का 33 पेटी अवैध शराब जब्त……पढ़िये पूरी खबर

सरगुजा। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। आबकारी टीम ने मध्य प्रदेश की 2 लाख की 33 पेटी गोवा शराब बोतल जब्त की है।

संभागीय आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार अच्छी कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी में आज उड़नदस्ता टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लखनपुर के तुनगुरी निवासी सीगन पैंकरा के घर मध्य प्रदेश की भारी मात्रा में शराब उतरी है।
उड़नदस्ता की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में सीगन के घर को चारों तरफ से घेर कर निगरानी करती है, जैसे ही सीगन अपने घर के पीछे सुनसान में बने एक कमरे से पेटी किसी ग्राहक को देने के लिए निकालने लगता है तभी उसे आबकारी उड़नदस्ता की टीम धर दबोचा गया। लेकिन कार्रवाई के दौरान आरोपी सीगन चकमा देकर भागने लगा। जंगल में काफी दूर तक दौड़ाने के बावजूद आरोपी भागने में कामयाब हो गया। फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

आरोपी के पास इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब को किसी मध्य प्रदेश के ठेकेदार का होना बताया जा रहा है उस ठेकेदार की भी पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे आरक्षक रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह महिला सैनिक राजकुमारी तथा आबकारी स्टाफ नीरज चैहान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसके पूर्व इसी आबकारी उड़नदस्ता टीम ने 21 दिसंबर 2023 को 14 लाख रुपए की पंजाब की 165 पेटी शराब जप्त की थी। एक महीने के भीतर उड़नदस्ता टीम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे संभाग के शराब माफियाओं पर नजर रखा जा रहा है लोकसभा चुनाव के पूर्व और कई बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

विदित रहे कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपने ताबडतोड कार्रवाई के रूप में जाने जाते हैं। श्री गुप्ता आबकारी विभाग के एक ऐसे अधिकारी हैं जो अपने कार्यो की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हुए रिकार्ड भी बना चुके हैं। इतना ही नही अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों में इनका खौफ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *