क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

पत्नी की हत्या कर अपराध छुपाने रची झूठी कहानी, जांच में हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मामूली बात पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद अपराध छिपाने महिला के शव को फांसी पर लटकाकर झूठी कहानी रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त घटना रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई को रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेंदोपानी में एक महिला सावित्री नगेसिया 26 साल की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद कापू थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी दौरान पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि महिला की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद साइबर सेल और कापू पुलिस प्रार्थी और गवाहों से विस्तृत पूछताछ किया गया।

इस दौरान मृतिका सावित्री नगेसिया का पति बिशुन नगेसिया पुलिस को गुमराह करने अलग-अलग बातें बता रहा था। संदेही बिशनु नगेसिया और गवाहों के बयान में विरोधाभाष होने पर संदेही से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 22 मई की सुबह पत्नी सावित्री नगेसिया से झगडा मारपीट करते हुए बाद गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया।


500 रूपये की खातिर ले ली जान
आरोपी बिशुन नगेसिया ने बताया कि 21 मई को गांव के भरत पंडो की बारात में अम्बिकापुर गया था। 22 मई को वापस घर आया तो पता चला कि इसकी पत्नी सावित्री बिना बताये घर के 500 रूपये को खर्च कर दी थी। इसी बात पर सुबह बिशुन नगेसिया और सावित्री नगेसिया के बीच झगड़ा विवाद हुआ जिसमें बिशुन नगेसिया ने अपनी पत्नि सवित्री नगेसिया को झापड़ मारा और सावित्री नगेसिया की साड़ी एवं तकिया से मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दिया।


पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
पत्नी की हत्या करने के बाद अपराध से बचने आरोपी ने घर और गांववालों को उसकी पत्नी द्वारा घर के म्यार में फांसी लगाने की झूठी बात बताया और कापू थाना में भी पत्नी के फांसी लगाकर मौत होने की जानकारी देकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया था। थाना कापू में मर्ग जांच पर आरोपित बिशुन नगेसिया के विरूद्ध धारा 302, 201 आईपीसी कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *