रायगढ़

शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर 41 लाख से अधिक की ठगी, विदेश से दिया वारदात को अंजाम, जांच में फर्जी निकला लिंक

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट


कुड़ेकेला।
शेयर बाजार में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के फेर में एक शख्स 41 लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हुआ है। एक फेसबुक लिंक के जरिए पीड़ित का परिचय आरोपियों से हुआ। जिसके बाद शेयर मार्केट से लाभ लेने के लिए पीड़ित ने धीरे धीरे कर 41 लाख से अधिक रुपए गवां दिया। पुलिस जांच में कथित शेयर मार्केट फर्जी निकला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी ने विदेश से इस पूरे फ्रॉड को अंजान दिया है। लाखों रुपए की धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ 420 का मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। इस मामले के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी आनंद नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फेसबुक पर उपलब्ध एक लिंक से शेयर मार्केट में पैसा लगाया। करीब 32 लाख खपाने के बाद एक अन्य फेसबुक पर उपलब्ध एक कथित शेयर मार्केट लिंक पर जाकर फिर से लाखों रुपए लगा दिए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेस करने पर पता चला है कि आरोपी ने विदेश से इस कांड को अंजाम दिया है। पीड़ित के अकाउंट में करोड़ों का इनकम दिख रहा है लेकिन उसे निकालने के लिए आरोपियों द्वारा 60 लाख रुपए और जमा करने की बात कही गई तब जाकर प्रार्थी को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि कुल मिलाकर 41 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। दो अलग अलग लिंक से इस वारदात की कड़ी जुड़ रही है। उन्होने बताया कि जांच में आरोपी का नंबर विदेशी पाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले को आगे साइबर क्राइम ब्रांच हैंडल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *