छत्तीसगढ़

साहू समाज के इस अवैध निर्माण पर कलेक्टर कार्यवाही करेंगे

सारंगढ़। दुस्साहस का पर्याय बना साहू छात्रावास बनाम साहू धर्मशाला यूं तो सांसद परसराम भारद्वाज द्वारा 10 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी। जिसे कुछ पत्रकार हाईकोर्ट तक ले गए , जहां 3ः30 साल तक मान. न्यायालय के आदेश पर उक्त धर्मशाला न्यायालय के आदेश के अनुरूप बंद रहा।
कांग्रेस सत्ता पर आयी उसके बाद यह धर्मशाला एसडीएम (रा) के निर्देश पर खोल दी गई। उसके पश्चात अतिक्रमण का यह दौर इस तरह चल रहा मानों सत्ता भी यही है और शासन भी यही है। अब तो इनका दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि – इन्होंने सरकारी आवास को तोड़कर कर्मा मंदिर बना रहे हैं। देखना है कि – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (रा) विभाग प्रमुख जिला कलेक्टर धर्मेश साहू साहू समाज से तालुकात रखते हैं , देखना है कि – कलेक्टर इस अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हैं या फिर साहू समाज को अभय दान देते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *