तालाब किनारे नाग नागिन की अठखेलियां आये नजर, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
रायगढ़ । जिला मुख्यालय में एक तालाब में नाग नागिन की अठखेलियां करते अद्धुत नजार सामने आया है। इस दृश्य को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक यह प्रणयलीला चलता रहा।
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 7 इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित गंगाराम तालाब में शुक्रवार की शाम 5 बजे उस समय लोगों की भारी भीड़ जुट गई जब वहां स्थित तालाब किनारे दो जोड़े सांप को एक दूसरे से लिपटकर डांस करते देखा गया। इस अद्भुत नजारे को देखकर मौके पर पहुंचकर लोगों ने अपने कैमरे में रिकार्ड करने से भी नही चूके और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी मान्यता है कि नाग नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देखना शुभ माना जाता है। साथ ही साथ इसे खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है और शुभ घड़ी की आगमन माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि जब भी नाग नागिन का मिलन होता है तब बारिश भी अच्छी होती है। लोगांे का यह भी कहना था कि नाग नागिन के अठखेलियां करते समय उन पर कपडा स्पर्श कराकर घर में रखना शुभ होता है। बरसात के शुरूआती दिनों में इस तरह का नजारा देख मौके पर मौजूद लोगों काफी खुश नजर आये।