रायगढ़

आटो गैरेज से चोरी हुई बाईक मिली कबाड में , ट्रक में लोड 2 टन अवैध कबाड़ के साथ दो पकडाये, पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़। आटो गैरेज से चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी के दौरान पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक में लोड दो टन अवैध कबाड के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कबाड से चोरी गई मोटर सायकल का फ्रेम और अन्य कलपुर्जे बरामद किये हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल पूंजीपथरा थाना में मोटर सायकल मैकेनिक अनिल चैहान निवासी गेरवानी 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम गेरवानी इंदिरा आवास के पास रोड किनारे इसकी सांई ऑटो गैरेज है, जहां कृष्णा यादव निवासी ग्राम छिंदभौना अपनी मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक सीजी 13 एम 2125 को बनवाने छोड़ा था। गाड़ी गैरेज के सामने रखी हुई थी जिसे 14 जून की रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया था।
इसी बीच पूंजीपथरा पुलिस ने आज मुखबीर से सूचना मिली कि गेरवानी के पास ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए. वाई. 1340 में लोड करीब 2 टन कबाड़ के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा। ट्रक में लोड कबाड़ में चोरी की मोटर सायकल प्लेटिना सीजी 13 एम 2125 का चेचिस फ्रेम मिला। पकड़े गए संदेही राजेश सोनी और लक्ष्मण यादव उर्फ लक्की ने 14-15 जून की दरम्यिानी रात सांई मोटर गैरेज, गेरवानी से प्लेटिना मोटर सायकल को चोरी करना बताएं हैं।
आरोपी राजेश सोनी और लक्ष्मण यादव ने आरोपियों राजेश सोनी पिता जयरण सोनी उम्र 30 साल निवासी लुड़ेग थाना पत्थलगांव जिला जशपुर हाल मुकाम इंदिरा नगर गेरवानी थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़, लक्ष्मण यादव उर्फ लक्की पिता शिव शंकर यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ के मेमोरेंडम पर विधिवत आरोपियों से करीब 2 टन कबाड़ कीमत 50,000 मय ट्रक की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *