रायगढ़। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम 20 जुलाई की दोपहर रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होनें के पश्चात पत्रकारों से चर्चा की।
छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने शनिवार की दोपहर रायगढ़ में अपने एक दिवसीय दौरे में आये भाजपा के तेज तर्रार मंत्री रामविचार नेताम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक किस तरह पहुंचाई जा रही है इस संबंध में अभी बैठक आयोजित होगी।
मंत्री रामविचार नेताम ने रायगढ़- जशपुर सड़क निर्माण में देरी के संबंध में कहा कि बरसात का मौसम आ जाने के कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही है। लेकिन सरकार के इरादे नेक और बुलंद हैं कोई भी काम बाधित नही होगा। ग्रामीण इलाकों में जन जीवन की शिकायत ग्रामीण इलाकों में समय पर काम नही हो पाने के संबंध में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पिछले पांच साल में जल जीवन मिशन या जो भी निर्माण वाले विभाग सब की हालत बहुत खराब कर दिया गया है। उसे रास्ते में लाने के लिये हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। कई ऐसे भी जगह हैं जहां जल जीवन मिशन की स्थित बहुत ही खराब है।
बातचीत के दौरान उन्होंने किसानों की खेती किसानी के दौरान खाद बीज की समस्या पर भी इस बात पर जोर देकर कहा कि किसानों को खाद बीज की कमी नही होनें दी जाएगी। नेताम ने कहा कि किसानों से यह भी अपील है कि वे खाद को संबंधित सोसायटी से ही खरीदें चूंकि ऐसा करने से वे नकली खाद से बचेंगे और उन्हें सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली खाद आसानी से उपलब्ध होंगे और इसके लिये वे दूसरी जगह न भटकें।
Comment Box