रायगढ़

पेंट-पुट्टी का काम करने आया युवक नाबालिग को भगा ले गया  तमिलनाडू, पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल  

रायगढ़। रायगढ़ जिले में नाबालिग को प्रेम जाल में फांस कर तमिलनाडु भगा ले जाने वाले युवक को परिजनों की शिकायत के बाद तमिलनाडू के त्रिपुर से पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।  
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाने में नाबालिग के पिता ने 04 मई को बालिका के गुम होनें की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद कोतरा रोड पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दरमियान बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल नंबर की जांच की गई जिसमें गुम बालिका तथा जयप्रकाश बंजारे निवासी सिंघनपुर थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बीच मित्रता की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों का लोकेशन लिया गया, बार-बार लोकेशन बदलने के बाद वे अपना मोबाइल बंद कर रखे थे।
किराये के मकान में मिले दोनांे
कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा साइबर सेल से पुनः गुम बालिका और संदेही का लोकेशन किया गया जिसमें दोनों के तमिलनाडु के त्रिपुर जिले में होने की जानकारी मिली जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर कोतरारोड़ पुलिस की टीम तमिलनाडू रवाना हुई। काफी पतासाजी के बाद 16 जुलाई को संदेही तमिलनाडु के नल्लूर थाना क्षेत्र एक किराये मकान में बालिका के साथ मिले। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को नल्लूर थाना लाया गया। जहां से बालिका और संदेही को रायगढ़ लाया गया है।
दीपावली में आया था पोताई करने
बालिका ने बताया कि पिछले दीपावली के समय जयप्रकाश बंजारे इसके घर पेंट पुट्टी का काम करने आया था जो 9 दिन तक इसके घर काम किया। इस दौरान बालिका का जय प्रकाश बंजारे से जान पहचान हुई और दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। 02 मई को जयप्रकाश बालिका को शादी का प्रलोभन देकर ढिमरापुर चैक के पास बुलाया, बालिका के आने पर उसके अपने साथ सारंगढ़ ले गया और सारंगढ़ से बिलासपुर फिर बिलासपुर से ट्रेन में बैठकर त्रिपुर तमिलनाडु चले गए।
युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी युवक ने किराये के मकान में बालिका को रखकर शारीरिक शोषण किया। बालिका का मेडिकल कराकर प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी और 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़कर आज आरोपी जयप्रकाश बंजारे पिता जनीराम बंजारे उम्र 29 साल निवासी सिंघनपुर थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *