Uncategorized

तमनार क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत! एक युवक की मौत,दूसरा घायल  

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र में रविवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा है। हुंकराडिपा चैक में टेलर की चपेट में आने से चालक की मौत हुई है। जो अभी सुलझा ही नहीं है, घंटे भर से चैक पर ग्रामीण और मृतक के परिजन चक्का जाम कर बैठे हैं। वही क्षेत्र के भालूमुडा के पास एक और दर्दनाक घटना हो गई है। ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार,बाइक सवार दो युवक सराईडिपा से भालुमुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक का नाम अजय राठिया बताया जा रहा है जो भालुमुडा का रहने वाला है। सूचना पर घायल और मृतक को डायल 112 से अस्पताल भेजवाया गया है।
–समाचार  
सरोजनी सिंह ठाकुर का निधन, आज अंत्येष्टि
रायगढ़। सहायक जनसंपर्क अधिकारी रहे बीएस ठाकुर की पत्नी श्रीमती सरोजनी सिंह ठाकुर का 11 अगस्त के पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे देहावसान हो गया। वे 80 साल की थीं।
मिलनसार, मृदुभाषी और धार्मिक विचारधारा की धनी सरोजनी सिंह अस्वस्थ थीं। वे अपने पीछे 6 बेटे माधव सिंह ठाकुर, हरि सिंह, जय सिंह, राम सिंह, श्याम सिंह और अनिल सिंह ठाकुर समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। श्रीमती ठाकुर की शवयात्रा 12 अगस्त की सुबह साढ़े 9 बजे रामगुड़ी पारा स्थित उनके निवास स्थान से निकलेगी। सर्किट हाउस रोड खर्राघाट के किनारे मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। सरोजनी सिंह ठाकुर के निधन से पुरानी बस्ती में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *