एमएसपी प्लांट मे हुआ हादसा, गर्म लिक्विड मे गिरने से जिन्दा जलकर क्रेन आपरेटर की मौत
रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित एमएसपी प्लांट में बीती रात प्लांट मे हुए हादसे मे एक क्रेन आपरेटर की गर्म लिक्विड मे गिरने से जिन्दा जलकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों मे भय का माहौल निर्मित हो गया। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगाँव मे स्थित एमएसपी प्लांट मे बीती रात तकरीबन सवा 11 बजे कंपनी मे क्रेन आपरेटर के रूप मे कार्यरत मो. कमरे आलम 28 साल निवासी बिहार की एसएमएस यूनिट में क्रेन से गला हुआ लोहा ले जाते समय गर्म लिक्विड मे गिरने से घटनास्थल पर है जिन्दा जलकर मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना के बाद से मौके पर मौजूद लोगों मे भय का माहौल निर्मित हो गया और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है की मो. कमरे आलम काफी लम्बे समय से कंपनी मे क्रेन आपरेटर के रूप मे काम करते आ रहा था।
मुआवजे को लेकर हुआ प्रदर्शन
मो.कमरे आलम की हादसे मे मौत हो जाने के बाद उसके साथियो मे कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हो गए थे और कंपनी की लापरवाही से यह घटना घटित होने का आरोप लगाया। साथ ही साथ ठेका श्रमिकों ने मुआवाजे की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है की मृतक के परिजनों को कंपनी की तरफ से 8 लाख मुआवजा राशि दिए जाने के बाद है ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एमएसपी प्लांट मंे बीती रात क्रेन आपरेटर की मौत की जानकारी मिलते है मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच मे लेते हुए आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।