Uncategorized

परसदा मोड पर हुआ भयंकर सडक हादसा, ट्रेलर की ठोकर से दामाद की मौत, ससुर गंभीर, निजी अस्पताल में चल रहा उपचार, ग्रामीणों ने शुरू किया चक्काजाम

रायगढ़।  जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर से बाईक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्राम केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी अपनी सुपर एक्सेल सीजी 13 एस 3785 पर अपने ससुर विश्राम मांझी को लेकर किसी काम के सिलसिले में जा रहा था। बताया जा रहा है कि सुपर एक्सेल में सवार पिता-पुत्र जब परसदा गांव के पास जिंदल डेयरी गेट के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सुपर एक्सेल चला रहे ब्यासदेव मांझी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके पिता विश्राम मांझी को शरीर के कई हिस्सो में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने शुरू किया चक्काजाम
ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो जाने के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे इस मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मामले की जानकारी लगते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अंतत करीब 3 घंटे चले चक्काजाम के बाद मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता की घोषणा के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया और तब जाकर इस व्यस्ततम एनएच पर आवागमन शुरू हो सका।
आरोपी चालक हुआ फरार
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर सुपर एक्सेल सवार ससुर-दामाद को जोरदार ठोकर मारने के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को घटना स्थल पर ही छोडकर फरार हो गया। इस दुर्घटना के बाद भूपदेवपुर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *