Uncategorized
12 घंटों से धरमजयगढ़- पत्थलगाव मुख्य मार्ग बाधित, गाड़ियों की लगी लम्बी कतार
रायगढ़। धरमजयगढ़ बीते रात धरमजयगढ़ के जायस्तम्भ चैक में गाड़ी फसने से मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। मामला बीते रात करीब 12 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक रास्ता भटक गया था, जब उसे सही रास्ते की जानकारी मिली तब वह गाड़ी मोड़ने की कोशिस कर रहा था। पर जय स्तम्भ चैक पर सड़क की चैड़ाई कम होने के कारण गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी नाली में जा फसी और पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया। रात से फसी गाड़ी आज दोहपर तक भी नहीं निकल पाई। जिसमें प्रशासन की नाकामी साफ दिखाई पड़ रही है। फिलहाल गाड़ी में से सामान खाली कर गाड़ी निकालने की कोशिश की जा रही। इस कारण से नीचेपारा से लेकर पीपरमार तक गाड़ियों की लम्बी कतारे लग चुकी थी।