Uncategorized

कवर्धा कांड को लेकर कांगे्रस के बंद का रायगढ़ में दिखा मिला जुला असर, पूर्व विधायक की हुई पुलिस से बहस  

रायगढ़। कवर्धा जिले में हुए घटना को लेकर कांगे्रस के द्वारा आज छत्तीसगढ़ का बंद का आव्हान किया गया था जिसके तहत आज रायगढ़ में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। सुबह से ही कांगे्रसियों ने शहर में रैली निकालकर सभी व्यापारियों से बंद करने की अपील की गई। इस दौरान कार्मेल स्कूल के बाहर भी स्कूल बंद कराने को लेकर कांगे्रसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई।
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा की घटना को लेकर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आव्हान का रायगढ़ जिले में मिला जुला असर देखने को मिला। सुबह से ही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर में  रैली निकाल कर सभी व्यापारियों से बंद करने की अपील कर रहे थे लेकिन सुबह से ही दुकाने खुलने लगी थी। बाजार खुलते देख कांग्रेस कार्यकर्ता अलग अलग टीम बना कर बंद करवाने निकले तो कई व्यवसाइयो से उनकी झड़प भी हुई। वहीं दुकान बंद करने के लिए दबाव बना रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पुलिस ने रोका तो पूर्व विधायक प्रकाश नायक व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के बीच इस बात को लेकर तीखी बहस हो गयी। वहीं कांग्रेस के कड़े तेवर को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्केट की अधिकांश दुकाने बंद हो गयी। कुल मिला कर बंद का मिला जुला असर रहा। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है और व्यवसाइयो को दूकान खोलने के लिए उकसा रही है। वहीं बंद के दौरान शहर के पेट्रोल पंप बंद होनें की वजह से कई लोगों को पेट्रोल नही मिलने की वजह से वाहन को पैदल ढुलाते हुए ले जाते हुए भी देखा गया। वहीं दूसरी ओर बाद में जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के निर्विध्न संचालन के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि कार्मेल स्कूल में छुट्टी होनें के कारण अधिकांश छात्र वापस लौट गए थे। जिन्हें मैसेज करके दोबारा स्कूल बुलवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *