नटवर आत्मानंद स्कूल में जयश्री राम के नारे से मचा बवाल, टीचर ने छात्र को जडा थप्पड, एबीवीपी ने गेट में जडा ताला, की नारेबाजी
रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में दसवी के छात्र के द्वारा स्कूल में जय श्री राम बोलने के बाद टीचर के द्वारा उसे थप्पड़ मारने और फिर कई घंटो तक खड़ा कराने के मामले में तूल पकड़ लिया है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के गेट में ताला लगाते घंटो नारेबाजी की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आत्मानंद स्कूल में आज सुबह उस वक्त बडा हंगामा हो गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिर्षद के एक दर्जन से भी अधिक छात्र नेताओं ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही साथ उन्होंने प्रीसिंपल के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की। मामला यह था कि एक दिन पहले कक्षा दसवी में पढ़ने वाले एक छात्र को टीचर ने जय श्री राम बोलने पर एक थप्पड मारा और उसके बाद उसे क्लास रूम के बाहर घंटो तक खडा कर दिया। इतना ही नही प्राचार्य ने भी इस पूरे मामले में छात्र को धमकाते हुए दोबारा ऐसा नही करने को कहा जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोला।
शुक्रवार को स्कूल गेट के सामने नारेबाजी करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए घंटो तक नारेबाजी की और जब वहां प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तब उन्होंने दोषी टीचर व प्राचार्य के खिलाफ जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आग्रह किया। इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता रोशन महंत ने बताया कल 10वीं क्लास का एक छात्र को स्कूल में झपकी आ गया था और स्कूल के टीचर के द्वारा उसे उठाये जाने के बाद उसके मुंह से जय श्री राम निकल गया था।
हिंदु संस्कृति में उठते ही जय श्री राम या राम-राम कहा जाता है। स्कूली छात्र के मुंह से भी जय श्री राम निकलने पर टीचर के द्वारा उसे थप्पड मारते हुए प्रींसिपल आफिस ले जाया गया। जबकि बच्चे का स्वास्थ्य खराब था इस वजह से उसे स्कूल में ही झपकी आ गई थी। इसके बावजूद प्रींसिपल के द्वारा उसे चार पीरियेड तक खड़ा करके रखा गया।
छात्र नेता का कहना है कि राम हमारे आदर्श हैं, यह हिंदु धर्म के साथ अन्याय हुआ है और शिक्षा के मंदिर में राम का नाम लेना कोई गुनाह नही है। यह कोई पहली घटना नही है इस स्कूल में ऐसी घटना तीन बार हो चुकी है। छात्र नेता चाहते हैं कि प्रींसिपल इस्तीफा दें या फिर उनका कहीं और तबादला हो।
स्कूली बच्चों और छात्र नेताओं के द्वारा आंदोलन करने की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे रायगढ़ तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने बताया कि किसी टीचर के द्वारा बच्चों के साथ दुव्र्यवहार किया गया है ऐसी जानकारी मिल रही है।
रायगढ़ तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने यह भी बताया कि छात्र नेताओं के द्वारा अभी ज्ञापन सौंपा जाएगा। जो भी समस्या है जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। लिखित शिकायत पत्र मिलने के बाद किन बच्चों के द्वारा क्या शब्दों का उपयोग किया गया है, उसके संबंध में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।