दुष्कर्म के फरार आरोपी को महासमंुद से दबोच लाई पुलिस, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले फरार आरोपित को बसना महासमुंद में दबिश देकर पकड़ी जिसे दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
05 जुलाई को बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस संबंध में थाना पुसौर में धारा 137(2) पंजीबद्ध कर पुलिस ने बालिका के परिजनों, सहेलियों से पूछताछ कर जानकारी ली गई जिसमें बालिका के शशि यादव निवासी बसना (महासमुंद) के साथ संपर्क में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने संदेही शशि यादव का पता लगाया जो फरार होकर लुक छिप रहा था। इसी बीच संदेही शशि यादव और बालिका के सराईपाली, महासमुंद में देखे जाने की सूचना पर पुसौर पुलिस द्वारा 05 अगस्त को दबिश दिया गया, जहां बालिका मिली शशि यादव पुलिस के आने की भनक पर फरार हो गया था।
बालिका की दस्तयाबी कर बालिका का कथन लिया गया जिसमें बालिका ने इंस्टाग्राम पर शशि यादव से जान परिचय होना बताई और 5 जुलाई को शशि यादव पुसौर आकर भाग ले जाने और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई। प्रकरण में बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट अनुरूप धारा 87,64(2)(उ) , 6 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया और फरार आरोपित की मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी।
इसी क्रम में कल मुखबीर से थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे को सूचना मिली कि संदेही ग्राम कांदाबहाल, रसपालपुर बसना में देखा गया है, सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और आरोपी शशि यादव पिता छवरा यादव उम्र 20.8 वर्ष, निवासी ग्राम भंवरचूवा थाना बसना जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम रसपालपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में बालिका, आरोपी की पतासाजी और आरोपित की गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक रोहित बंजारे थाना प्रभारी पुसौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही है।