बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत, आरोपी चालक हुआ फरार
रायगढ़। जिले मे बायपास मार्ग मे अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाइक सवार एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध मंे मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चितवाही निवासी कमल सिदार 23 साल अपने साथी राधे सिदार के साथ किसी काम के सिलेसिले मे कल टेरम गया हुआ था। जहां अपने साथी को एक तालाब के पास छोड़कर बायपास मार्ग में पहुंचा ही था कि अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया, जिससे शरीर के कई हिस्सों मे गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात् मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अज्ञात वाहन और फरार ड्राइवर कि पतासाजी में जुट गई है।