शांति लाज में दिल्ली के युवक की फांसी पर लटकती लाश मिली, कमरा नं. 211 में तीन दिन पुरानी लाश मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने मामले को लिया जांच में
रायगढ़। शहर के मध्य स्थित लाॅज के एक कमरे में युवक की फांसी पर लटकती सड़ी गली लाश मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सुभाष चैक के पास स्थित शांति लाॅज के कमरा नंबर 211 में आज सुबह दिल्ली निवासी बिसंबर सिंह 35 साल की तीन दिन पुरानी फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक बिसंबर 28 सितंबर को होटल में रह रहा था और 30 सितंबर को उसे आखिरी बार होटल के देखा गया था और फिर कल बदबू आने पर होटल संचालक ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोडकर शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिये भेजा है।
पुलिस को शव के आसपास कोई भी सुसाईट नोट बरामद नही हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर मृतक ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है इसकी जांच की जाएगी।