Uncategorized

Raigarh News हाईवा की ठोकर से बाईक सवार गंभीर, धौराभांठा लिबरा मार्ग में हुई दुर्घटना

रायगढ़। औद्योगिक क्षेत्र तमनार से फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। फ्लाई ऐश परिवहन में लगी हाईवा गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना धौराभांठा-लिबरा मार्ग में सीएचपी चैक के ठीक पहले दोपहर 3ः30 बजे हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनाकारित वाहन की तलाश में जुट गई, फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना में घायल होने वाला व्यक्ति राबो का रहने वाला रोहित राठिया है। जो कुछ काम से तमनार की ओर गया हुआ था, तभी लिबरा गांव के आगे वह तेज रफ्तार फ्लाइएस वाहन की चपेट में आ गया। चश्मदीदों ने बताया कि बाइक सवार युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है, एक पैर पूरी तरह से टूट गया हैं। फिलहाल घायल युवक को उपचार के लिए भेज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *