Uncategorized

2.50 करोड़ की लागत से बनेगा एसपी कार्यालय का नवीन भवन, वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने किया भूमिपूजन

जिले में विकास कार्य को नई ऊंचाई देने किया जा रहा निरंतर कार्य- वित्त मंत्री
लमडांड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन, सोहनपुर में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण एवं बसनाझर में 33ध्11 केव्ही सबस्टेशन का हुआ लोकार्पण


रायगढ़। वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी के मुख्य आतिथ्य में आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। लगभग 2.50 करोड़ की लागत से एसपी कार्यालय का नवीन भवन पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में तैयार होगा।
वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने कहा कि जिले में कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय ऐतिहासिक धरोहर होता है। कलेक्टर कार्यालय के नजदीक में एसपी कार्यालय के नवीन भवन बनने से जिला न्यायालय, कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय की दूरी कम होने के साथ ही लोगों को कार्यों के लिए सहूलियत मिलेगी, जिससे कार्य की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए है। वहीं वर्तमान में शहर के बीचो बीच स्थित एसपी कार्यालय का कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग ही उसका उपयोग करें।
वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि रायगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचाना है। जिसके लिए नियमित रूप से लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम किया जाएगा। जिले में हार्टीकल्चर कालेज के लिए 24 करोड़ के साथ ही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। रायगढ़ के विकास के लिए रायपुर के नालंदा परिसर के तर्ज पर राज्य के 22 अलग-अलग स्थानों के साथ ही रायगढ़ में भी नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लाभ मिलेगा। इसी प्रकार गढ़उमरिया रायगढ़ में प्रयास विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 8 वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राज्य द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से चयनित 250 बच्चे कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक निःशुल्क रहने की व्यवस्था के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है। यह विद्यालय संभाग मुख्यालय के अलावा सिर्फ रायगढ़ जिले में संचालित हो रही है।
एसटी, एससी एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी हेतु जहां 65 सीट थे उनको बढ़ाकर 200 किया गया है। जिसका खर्च 3.50 लाख होते है उसे राज्य शासन आदिम जाति विकास के माध्यम से किया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में केलो डेम सहित अन्य डेम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का कार्य विभिन्न सिंचाई परियोजना अंतर्गत किया जा रहा है। महिला अपराध एवं साईबर क्राईम के रोकथाम के लिए जिले में महिला थाना एवं साईबर थाना भी स्वीकृत किया गया है। सुगम यातायात हेतु जिले के सड़कों के लिए लगभग 27 करोड़ स्वीकृत किए गए है, जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।  
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल, उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुरेश गोयल, रत्थू गुप्ता,  विलीस गुप्ता, डिग्री लाल साहू, सुरेन्द्र पाण्डेय, संजय, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी एवं प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित
वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने ऐसे पुलिस कर्मी जिन्होंने विभिन्न अपराधों में अपराधी को गिरफ्तार करने, पतासाजी, माल मशरूका तथा गुम इंसान की पतासाजी आदि में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले को सम्मानित किया। इनमें थाना तमनार के प्र.आर. संतोष कुर्रे, कोतवाली के प्र.आर. राम साहू, तमनार के आर. अनूप मिंज, चैकी खरसिया के आर. कीर्तिराम सिदार एवं आर. सोहन यादव, कापू के आर.फिलमोन लकड़ा, जूटमिल के प्र.आर.रामनाथ बनर्जी एवं आर. सुशील यादव, पुसौर के सउनि  उमाशंकर विश्वाल एवं नरोत्तम यादव, पुलिस कार्यालय के प्र.आर. हीरा सिंह सिदार शामिल है।
इसी तरह जिला पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारियों के पुत्र-पुत्रियां भी सम्मानित हुई। इनमें सिद्धार्थ जायसवाल, आर्यन कुमार भगत, खुशवेन्द्र कृष्ण टंडन, दिशा वैष्णव, कु.प्रेरणा पटेल, उन्नति गायकवाड, कु.प्राची साहू, कु.तनीषा महंत, लक्ष्मी प्रसाद पटेल एवं कु.अंशिका नायक शामिल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन व यात्री प्रतिक्षालय का किया लोकार्पण
वित्त मंत्री ओ.पी. चैधरी ने लैलूंगा विकासखंड के लमडांड में 75 लाख की लागत से तैयार होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया। वहीं लैलूंगा के सोहनपुर में 4 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। मौके पर किसान एवं ग्रामीणों ने धान की बालियां से तैयार खास मुकुट पहनाकर वित्त मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
बसनाझर में 33ध्11 के.व्ही सब स्टेशन का किया लोकार्पण
वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने ग्राम पंचायत बसनाझर में 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बने 33ध्11 सबस्टेशन का लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि 33ध्11 केव्ही सब स्टेशन ग्राम बसनाझर का निर्माण मुख्यमंत्री विद्युत प्रवाह अधोसंरचना विकास योजना के तहत किया गया है। इसके अंतर्गत एक नग 3150 केव्ही का पावर ट्रांसफार्मर सब स्टेशन तथा 12 कि.मी. 33 केव्ही लाईन तथा 4.5 कि.मी.11 केव्ही लाईन का निर्माण कार्य किया गया है। 33ध्11 केव्ही सब स्टेशन ग्राम बसनाझर का निर्माण कार्य पूर्ण होने से 15 ग्राम लाभान्वित होंगे इससे खरसिया ब्लॉक के ग्राम बसनाझर, कलमी, करपीपाली, आड़ाझर, करूमउहा, भैनापारा, सोनबरसा, फुलबंधिया, आमापाली, लोहाखान, कुकरीझरिया, छोटे मुड़पार, बड़े मुड़पार, गीधा एवं बाम्हनपाली आदि ग्रामों में लो-वोल्टेज तथा अधिक भार की समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने वहां सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। मौके पर लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक खरसिया श्री उमेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *