Uncategorized

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हुआ कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में जंगल में छोड़ा गया

रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र वैसे तो खास कर हाथियों के नाम से जाना जाता है लेकिन वहीं बीते कल एक कस्तूरी बिलाव की रेस्क्यूँ ने लोगों को एक पल के लिए चैका दिया जब जानकारी मिली कि वन विभाग द्वारा खड्डे में गिरे सुनहरे कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यूँ किया गया है।
जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव किनारे राइस मिल के पीछे खोदे गए एक खड्डे में एक जानवर के गिरने की खबर मिली जिसकी पहचान कस्तूरी बिलाव के रूप में गई जिसका सुरक्षित रेस्क्यूँ किया गया है। धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में कहा जा सकता है बिल्ली प्रजाति का यह जानवर बहुत कम कभी कभार देखने को मिलता है ऐसे में क्षेत्र में हुए कस्तूरी बिलाव का रेस्क्यूँ कहीं न कहीं लोगों के लिए रौचक का विषय जरूर बन गया है हालांकि वनमण्डल धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू के नेतृत्व में उक्त रेस्क्यूँ को सफल अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *