दशहरा पर्व पर अहंकार व बुराई रूपी रावण के अंत का लें संकल्प: महावीर, संजय मैदान में महावीर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ रावण के पुतले का दहन
रायगढ़। श्री राम सेना जन कल्याण समिति के तत्वावधान में इस बार भी संजय मैदान, रामभाठा में दशहरा पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र हर युग में प्रासंगिक था और प्रासंगिक रहेगा। यह पर्व असत्य व सत्य व अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र व आदर्शों के बारे में बताएं और कोशिश करें कि जितना संभव हो सके, हम सब उनका अनुकरण कर सकें। हमारे अंदर राम भी है और रावण भी बैठा है। आज दशहरा पर्व पर हम संकल्प लें कि अपने अंदर बैठे अहंकार, बुराई रूपी रावण का दहन करें। दशहरा का पर्व हमें यही सीख देता है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य अभ्यागतों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उसके बाद शानदार आतिशबाजी की गई। फिर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल के हाथों रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान पूरा संजय मैदान जयश्री राम के उद्घोष से गूंजायमान हो गया। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर दशहरे की बधाई व शुभकामना दी। कार्यक्रम का मंच संचालन चूड़ामणि साहू व आभार प्रदर्शन अनुपम खमरोई ने किया। इस मौके पर विजय अग्रवाल, स्व. प्रशांत सिंह के पिता शिव कुमार सिंह, आयोजन समिति के सदस्यों में मुकेश पटवा, रामकुमार दुबे, प्रकाश वैष्णव, ऋषभ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आसपास के मोहल्लों के लोग उपस्थित थे।
महावीर ने दिवंगत प्रशांत सिंह को किया याद
दशहरा पर्व पर संजय मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महावीर अग्रवाल ने दिवंगत पत्रकार प्रशांत सिंह को याद किया। इस समिति की स्थापना प्रशांत सिंह ने ही की थी। वे काफी ऊर्जावान युवक थे। श्री अग्रवाल ने समिति के माध्यम से उनके किए गए कार्यों व प्रयासों की सराहना की और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आश्वस्त किया कि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को हम सब आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दिवंगत प्रशांत सिंह के परिवार को भी ढांढस बंधाया।