अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मछली व्यवसायी को मारी टक्कर
मेला देखने जा रहे दम्पत्ती को मारी ठोकर
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
रायगढ़. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में जहां तेज रफ्तार कार की ठोकर से मछली बेचने जा रहे एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन में रहने वाले कुर्बान अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पड़ोसी अमित यादव कल अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 व्ही 2766 में मछली एवं अन्य सामान को लाद कर मछली बेचने के लिए रक्शापाली जा रहा था। दोपहर करीब पौने 4 बजे के आसपास जब वह रानीसागर तिराहा से थोडा आगे पहुंचा ही था तभी रायगढ़ की तरफ से आ रहे कार क्रं0 सीजी 13 एक्स 3104 के चालक आदित्य गबेल ने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अमित यादव को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे अमित यादव के दाहिने पैर,सिर व पेट में चोट लगा है।
साथ ही साथ उसकी मोटर सायकल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अमित यादव को गंभीर चोट लगने से उसे सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रायगढ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। कुर्बान अली ने बताया कि घायल अमित यादव को रायगढ मेडिकल कालेज लाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल अमित यादव की मौत हो जाने के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में तमनार थाना क्षेत्र क्षेत्र की है। जहां महलोई निवासी सूरज मिर्धा पिता नेत्रानंद मिर्धा उम्र लगभग 20 वर्ष एवं ग्राम गोढ़ी का अमन तिग्गा पिता अमित तिग्गा उम्र 15 वर्ष बाइक से दशहरा देखने के लिए 13 अक्टूबर की शाम गोढ़ी से निकले थे। बाइक सवार दोनों युवक जब झिकाबहाल के पास पहुंचे ही थे। इसी बीच बाईक चला रहा सूरज मिर्धा अपनी तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठा जिससे सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गए। इस घटना के बाद सूरज सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया और अमन सड़क किनारे ही चोटिल होकर गिर पड़ा हुआ था। घटना के बाद जिंदल के सुरक्षा गार्डों ने उपचार हेतु अमन को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और सूरज को झाड़ियों में होने के कारण सुरक्षा कर्मी नहीं उसे देख नही पाए। सुबह परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो सूरज की लाश पर लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
इसी तरह की तीसरी घटना में छाल थाना में देवराम कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। 12 अक्टूबर को उसकी पत्नी रामबाई व लड़का सुरेन्द्र कंवर, बहु नंदनी कंवर व अपने नतनी कु. कार्तिका कंवर के साथ छाल दशहरा मेला देखने बांधापाली अपने ससुराल गए थे। देवराम कंवर ने बताया कि उसका बेटा सुरेन्द्र अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए.जे.3362 से और वह अपनी मोटर सायकल से अपनी पत्नी के साथ सुरेन्द्र कंवर के पीछे-पीछे छाल दशहरा मेला देखने जा रहे थे इसी बीच रात करीब 9 बजे के आसपास जब वे नावापारा बूढादेव स्थल के पास पहुंचे ही थे कि छाल की ओर से आ रही मोटर सायकल क्र.सीजी 13 ए.जे.0585 के चालक ने मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसके बेटे सुरेन्द्र कंवर के सिर में गंभीर चोट आयीएवं बहू नंदनी कंवर के सिर के अलावा नातिन कु.कीर्तिका कंवर के भी सिर में चोट आया है। तीनों घायलों को किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने सुरेन्द्र कंवर को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।