रायगढ़

किसानों को मिला विभाष का समर्थन , भूमिपुत्रों को लेकर पहुँचे प्रदेश के मुखिया के दरबार, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद किसानों के चेहरों में लौटी रौनक………पढें पूरी खबर

रायगढ़। रायगढ़ जिले के नेतनागर के किसान एक लंबे अर्से से अपनी बेसकीमती जमीन को बचाने प्रशासन से लड़ाई लड़ते हुए आ रहे हैं, इस दरम्यान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, यहां तक कि प्रशासन के द्वारा किसानों की फसलों में जेसीबी तक चला दिया गया इसके बावजूद यहां के किसान अपनी मांगो पर आंदोलनरत हैं। इन किसानों की परेशानियों को देखते हुए जिले के सबसे चर्चित युवा नेता विभाष सिंह ने बड़ी पहल करते हुए किसानों को लेकर सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यूं तो रायगढ़ जिले के फायर ब्रांड युवा नेता विभाष सिंह के कार्यो से रायगढ़ ही नही अपितु पूरा प्रदेश बहुत अच्छे से वाकिफ है। बड़े से बड़े आंदोलन करना और उस आंदोलन में सफलता अर्जित करना इस युवा नेता की फितरत रही है। विभाष के इन्ही कार्यो को देखते हुए उन्हें जिले में आदोंलनकारी नेता के रूप में भी जाना जाता है। परंतु इस बार युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर ने बगैर कोई आंदोलन किये वो महत्वपूर्ण कार्य किया है, जिसकी चर्चा फिर से जिले में होने लगी है।

शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेतनागर के कई किसानों की जमीन केलो परियोजना के तहत बनाये जा रहे नहर की जद में आ रही है। परंतु विडबना यह है कि केलो डेम निर्माण व नहर निर्माण हुए कई साल बीत चुके हैं, इसके बावजूद एक भी किसान को इस नहर का पानी अपने खेतों के लिए नसीब नहीं हो सका, वहीं दूसरी ओर जिले में संचालित उद्योगों में डेम का बराबर पहुंच रहा। किसानों का दुर्भाग्य यह है कि बरसात के दिनों में भी इस नहर में पानी नहीं रहता। इस वजह से नेतनागर गांव के किसान पिछले कुछ दिनों से किसी भी हाल में नहर निर्माण में अपनी जमीन नहीं देने आंदोलन का रुख अख्तियार कर प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा यहां के किसानों की जमीन लेने सख्त रवैया अपनाते हुए आंदोलन कर रहे किसानों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने के अलावा उनकी फसलों को भी नुकसान पहुँचाया जा चुका है। इन सब के बावजूद यहां के किसानों का हौसला कम नही हुआ और वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इन किसानों के आंदोलन और उनकी समस्या को देखते हुए अब जिले के चर्चित नेता विभाष सिंह ठाकुर ने बड़ी पहल करते हुए किसानों को लल्लू सिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल को लेकर सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए जहां किसानों ने प्रदेश के मुखिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन होगा एवं नए सिरे से सर्वे का काम किया जाएगा। जिसके बाद किसानों की खुसी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री के मुलाकात के समय लल्लू सिंह, हरभजन सिंह, पद्मलोचन प्रधान, संजय गुप्ता, सतवीर सिंह, अनादी गुप्ता, गदाधर प्रधान, रामकृष्ण गुप्ता, दलवीर सिंह, विक्की सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, विक्की यादव के अलावा अन्य किसान उपस्थित थे।

किसानों के दर्द को समझे विभाष
युवा बेरोजगारो व जरूरतमंद लोगों के हक के लिये सदैव आवाज बुलंद कर लड़ाई लड़कर जिले में लोकप्रिय होने वाले विभाष यूं तो शहर से लेकर गांव में अपनी मजबूत टीम बना चुके हैं। अब किसानों के दर्द को समझते हुए उनके हित में जो सराहनीय कार्य किया गया है, पूरे जिले के किसानों में इस बात की चर्चा होने लगी है और अब विभाष किसानों के बीच भी लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। किसान यह कहने से नही चूक रहे कि कोई भी नेता किसानों के दर्द को नही समझा, सिर्फ विभाष ने ही किसानों की तकलीफ को समझते हुए उन्हें मुख्यमंत्री से मिलाने की बड़ी पहल की है और किसानों को ठोस आश्वासन भी मिला है, जिससे विभाष के कार्य काबिले तारीफ है।


मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए
लंबे समय से अपनी जमीन बचाने संघर्षरत किसान युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंचते हुए कहा कि आप हमारे ध्वजावाहक हैं हमारे उपर कृपा करें जिसके बाद मुख्यमंत्री से उन्हें ठोस आश्वासन मिलने के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना नही रहा और वे मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *