रायगढ़। मामूली बात को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की लात घुसों से बेदम पिटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये हुए इस मामले में तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुर में शनिवार को पुरानी बात को लेकर तीनों दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त राजकुमार टोप्पो 14 साल की लात घुसों से बेदम पिटाई कर दी। जिससे शरीर के कई हिस्सों में अंदरूनी चोट लगने की वजह से सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार कक्षा 8वीं का छात्र था और होली के समय उसके ही सहपाठी दोस्तों के साथ उसका विवाद हुआ था और मृतक छात्र इन तीनों छात्रों को अपशब्द कहता था जिससे क्षुब्ध होकर तीनों ने मिलकर शनिवार को उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। परिजनों के द्वारा मारपीट में घायल छात्र का उपचार कराया जा रहा था जहां आज छात्र की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए नाबालिग छात्र की हत्या मामले में तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
Comment Box