डंडे से वार कर ले ली पत्नी की जान, आरोपी गिरफ्तार, अधिक शराब पीना व खाना नही बनाना बनी हत्या की वजह
रायगढ़। महिला के अधिक शराब पीने और खाना नही बनाने से नाराज एक पति द्वारा अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा निवासी शिवा माझी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 जुलाई को उसकी चचेरी बहन शिवरात्रि के पति जेठूराम ने उसे फोन कर बताया कि 10 जुलाई की शाम 7 बजे शिवरात्रि को अधिक शराब पीने और खाना नही बनाने की वजह से डंडे से कमर में वार करके घायल कर दिया था। जहां कमर में गंभीर चोट लगने की वजह से कल शाम शिवरात्रि की मौत हो गई।
महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस नवापारा ठाकुरपोडी पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस दर्ज कर आरोपी जेठूराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।