बीच सड़क में फंस रही यात्री बसें, भारी वाहनों की भी लग रही लंबी कतार, स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश
रायगढ़। रायगढ़ जिले में नव निर्मित पुल में मिट्टी डाल देने से इस मार्ग में यात्री बसों के अलावा कई गाड़ियां फंस रही है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामला धरमजयगढ़ -हाटी मुख्यमार्ग का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बायसी और प्रेमनगर के बीच नया पुल बनाया गया है। जिसमें इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री बसों के अलावा भारी वाहन फंस रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धरमजयगढ़ -हाटी मुख्यमार्ग पुल निर्माण के बाद सड़क में मिट्टी डाल दिया गया, और क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से यहां की सड़क मिट्टी के दलदल में रूप में तब्दील हो चुकी है। इस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां यहां फंसने लगी जिससे यह मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है।
यात्रियों ने धक्का मारकर निकाली बस
स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीती रात भी इस पुल में कई गाड़ियां फंसी थी और इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। शुक्रवार की सुबह यहां दलबल में फंसी यात्री बस को निकालने जब कोई भी नही पहुंचा तब बस में सवार यात्री ही बस को धक्का मारकर बाहर निकालते नजर आये।
स्कूली छात्रों को भी हो रही परेशानी
यहां की बदहाल सड़क की वजह से स्कूली छात्रों को भी स्कूल आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नही होता है तो वे आने वाले दिनों में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।