Uncategorized

आमादरहा चेक डेम में डूबे मछवारे का शव तीसरे दिन मिला, मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से हुई थी घटना

रायगढ़। रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम आमदरहा के चेक डेम में डूबे मछवारे की लाश तीसरे दिन मिल गई है। यह मछवारा 4 अक्टूबर की दोपहर मांड नदी में बने चेक डेम पर अपने साथी के साथ मछली मारने के लिये जाल फेंक रहा था उसी दौरान खुद का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया था। रेस्क्यू टीम दो दिनों तक ग्रामीण की खोजबीन कर रही थी इसी बीच आज मृतक का शव नदी किनारे मिला है।  
धरमजयगढ़ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से इस मछुवारे का शव जब निकाला तब वह अपने ही जाल में फंसा हुआ था, ऐसा लगता है कि वह अपने ही मछली के जाल में फंसकर डूबता चला गया था। 47 वर्षीय संजय यादव धरमजयगढ़ के जेलपारा का रहने वाला था और चेक डेम में डूबने के बाद तीन दिन की तलाशी करने के बाद आज तड़के दो बजे पानी में बहकर दो किलोमीटर दूर किनारे पड़ा हुआ मिला। धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम करके इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *